Advertisement

Bihar : अक्षरा, नीतीश, चिराग सब एक साथ — छठ पर्व ने जोड़ा पूरा बिहार!

बिहार में लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा का नजारा सोमवार शाम भक्ति और श्रद्धा से सराबोर दिखाई दिया. पूरे राज्य में गंगा, तालाब, पोखर और नदियों के किनारे लाखों की संख्या में श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे. महिलाओं और पुरुषों ने व्रत का तीसरा दिन पूरा करते हुए सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. ढोल-नगाड़ों, लोकगीतों और छठ के पारंपरिक गीतों से पूरा बिहार भक्तिमय हो गया.

Bihar : मोरा तलाव से बिहार शरीफ तक गूंजे लोकगीत, दीपों से जगमगाया हर घाट!

औरंगाबाद जिले में छठ पर्व का सबसे भव्य आयोजन देखने को मिला. सूर्य मंदिर तालाब में करीब 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही व्रती दउरा और सूप लेकर घाट की ओर निकल पड़े थे. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, फिर भी लोगों की अपार भीड़ के कारण कई जगह अफरातफरी की स्थिति बनी रही.

Bihar : छठ पर्व मनाने सहरसा लौटीं फिल्म अभिनेत्री संचिता वासु, बोलीं— इस मिट्टी से है मेरी पहचान!

पटना में गंगा के किनारे बने सभी प्रमुख घाट — दीघा, मीरपुर, NIT घाट, कुर्जी और मरीन ड्राइव क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. व्रती शाम 3 बजे से घाटों पर पहुंचने लगे थे और सूर्यास्त के समय तक घाटों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. संध्या अर्घ्य के बाद शहर में करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मरीन ड्राइव, दीघा मुख्य मार्ग, और गांधी सेतु के आसपास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

Bihar : बागमती में दिखा मगरमच्छ, छठ पूजा में श्रद्धालुओं में दहशत, सुरक्षा की मांग!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अपने आवास पर परिवार के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य दिया. वहीं एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने अपने पिता मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर पूजा की. भाजपा नेता और मंत्री नितिन नवीन ने भी अपने घर पर छठ व्रत रखा और सूर्यदेव की उपासना की.

Bihar : नहाए-खाए से शुरू हुआ छठ महापर्व, व्रतियों ने सूर्य को अर्पित किया कद्दू-भात का प्रसाद!

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी इस बार छठ के रंग में रंगी नजर आईं. उन्होंने पटना के दीघा स्थित मीरपुर घाट पर गंगा स्नान किया और सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया. अक्षरा के पहुंचने की खबर मिलते ही घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उन्होंने लोगों से बिहार की इस आस्था की परंपरा को जीवित रखने की अपील की.

Bihar Election : कल जारी होगा महागठबंधन का घोषणापत्र, तेजस्वी ने किया 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा!

बेगूसराय, भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे जिलों में भी छठ पर्व का उल्लास चरम पर रहा. हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सिर पर दउरा रख घाट पर पहुंचकर अर्घ्य अर्पित किया. वहीं मुजफ्फरपुर में एक छठ व्रती ने मन्नत पूरी होने के बाद “लौंडा नाच” का आयोजन किया, जो परंपरा का हिस्सा माना जाता है.

Bihar Election : ‘विकास कहां है?’ का नारे लगाते ग्रामीणों ने रोक दिया भाजपा विधायक का काफिला, सुरक्षाकर्मियों ने बचाकर निकाला बाहर!

छठ पूजा के आखिरी दिन मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास और चार दिन के इस महापर्व का समापन होगा. सुबह अर्घ्य के बाद व्रती पारण करेंगे और सूर्यदेव को धन्यवाद अर्पित करेंगे.

Bihar Election : 10 करोड़ की रंगदारी! भाजपा सांसद को धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे — सिम तक चबा गया था आरोपी!

छठ महापर्व ने एक बार फिर साबित किया कि बिहार की पहचान सिर्फ राजनीति या विकास से नहीं, बल्कि लोकआस्था और सांस्कृतिक परंपरा से भी है. जब पूरा राज्य एक साथ जल में उतरकर प्रकृति और सूर्य की पूजा करता है, तो यह दृश्य न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन जाता है.

Bihar Election : पूर्व सांसद आनंद मोहन का रोका रास्ता, ग्रामीण बोले- नीतीश मुर्दाबाद!

इस बार का छठ बिहार में और भी खास रहा — क्योंकि पर्व के साथ ही चुनावी माहौल भी है, लेकिन इसके बावजूद पूरे राज्य में भक्ति, आस्था और शांति का अद्भुत समन्वय देखने को मिला.