Advertisement

Bihar News : बिहार की जेलों में क्या चल रहा था? रेड ने खोले बड़े राज!

बिहार में शनिवार की सुबह आठ जिलों की जेलों में एक साथ बड़ी रेड की गई. पटना, बेगूसराय, पूर्णिया, मोतिहारी, मुंगेर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और गया की जेलों में जिलों के DM और SP के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और वार्ड से लेकर किचन, बाथरूम, स्टाफ रूम तक पूरी जांच की. सभी जगह कैदियों की तलाशी ली गई और बैरकों को खंगाला गया.

Bihar News : कांग्रेस ने AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया, ज्ञानेश कुमार को बताया पीएम मोदी का स्टार प्रचारक!

पटना की बेऊर जेल में सुबह पांच बजे छापेमारी शुरू हुई. यहां बंद बाहुबली अनंत सिंह की सेल की भी जांच की गई. पुलिस अधिकारियों ने पूरे जेल परिसर का निरीक्षण किया.

Bihar News : सिवान में चमक बिखेरने आईं करिश्मा कपूर, उमड़ी प्रशंसकों की भीड़!

मुंगेर में यह अभियान सबसे पहले रात ढाई बजे ही शुरू हो गया था. DM, SP और 72 जवानों की टीम ने जेल में सघन तलाशी ली. अब तक कोई आपत्तिजनक सामान मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.

Bihar News : बेगूसराय में BJP नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग!

बेगूसराय में सुबह नौ बजे भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. DM तुषार सिंगला और SP मनीष के साथ 20 गाड़ियों का काफिला जेल पहुंचा. यहां 26 वार्डों की तलाशी ली गई. DM ने बताया कि कैदियों के सामान की भी जांच की गई है और आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी.

Bihar News : जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स में 1.80 लाख का गबन, पूर्व सचिव और कोषाध्यक्ष पर आरोप!

पूर्णिया सेंट्रल जेल में सुबह छह से आठ बजे तक दो घंटे तलाशी अभियान चला. यहां कुख्यात अपराधी फूंकेश सिंह और पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की बैरकों की भी जांच की गई.

Bihar News : मध्य प्रदेश का मास्टरमाइंड मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, 2 करोड़ की ज्वेलर्स लूट की पूरी कहानी!

मोतिहारी में भी सुबह पांच बजे पुलिस टीम पहुंची और दो घंटे तक जेल के अंदर तलाशी अभियान चलाया गया. गया में DM और SP के नेतृत्व में आठ बजे से छापेमारी शुरू हुई और लगभग एक घंटे तक जांच की गई.

Bihar News : कांग्रेस विधायक दल का नया चेहरा कौन? दिल्ली बैठक के बाद बड़ा खुलासा!

डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कुछ दिन पहले ही जेलों में बढ़ती लापरवाही को लेकर सख्त रुख अपनाया था. उन्होंने कहा था कि जेलों में मोबाइल और बाहर से आने वाले खाने पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. राज्य भर में एक साथ हुई ये रेड उसी निर्देश का असर मानी जा रही है.