आरा: राजनीति का रंगमंच हो और उसमें ड्रामा न हो, ऐसा कैसे हो सकता है!
आरा में आयोजित जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को संबोधित करते हुए भावुक हुए. आँसू छलक पड़े, माहौल भारी हो गया… लेकिन भोजपुर के सांसद सुदामा प्रसाद को यह सब “नाटक” ही नजर आया.
Bihar : 16 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप – नीतीश सरकार का चुनावी मास्टरस्ट्रोक!
सांसद ने बिना लाग-लपेट के कहा, “प्रधानमंत्री का भाषण देखकर लगा कि वो पूरी तरह डरे हुए हैं. वोटर अधिकार यात्रा से पीएम घबराए हुए हैं. उनकी मां को गाली देने वाला कोई आम आदमी नहीं, बल्कि भाजपा का कार्यकर्ता है, जिसकी तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर भरी पड़ी हैं.”
Politics : NDA का 7 से 12 बजे तक का बंद – राजनीति भी अब आधे दिन की नौकरी!
इतना ही नहीं, सुदामा ने तंज कसा, “आज का कार्यक्रम जीविका पर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने पूरा समय गाली पर खर्च कर दिया. हम भी मानते हैं कि किसी की मां को गाली नहीं देनी चाहिए. लेकिन पीएम जी देश के आम आदमी नहीं हैं, मंच से यूँ ही इमोशनल डायलॉगबाज़ी नहीं करनी चाहिए. वो नाटककार हैं… मुझे भी पता है इमोशन कैसे पैदा किया जाता है.”
Politics : यह अपमान मेरी मां का नहीं, पूरे देश की माताओं का है: मोदी!
अब भला सांसद जी के इस बयान को कोई “सच का आईना” कहे या “राजनीतिक ड्रामा का ट्रेलर”, लेकिन इतना तय है कि यह बयान सोशल मीडिया पर हिट हो चुका है और हलचल मचा रहा है.
