आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की. टीम ने बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) गुलाम सरवर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उनके सहयोगी मोहम्मद कादिर, जो बिचौलिए का काम करता था, को भी हिरासत में लिया गया.
Politics : बाप ने पगड़ी नहीं रखी, बेटा बन गया ड्राइवर – रामकृपाल का तेजस्वी पर तंज!
जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय वंशीपुर के शिक्षक संतोष कुमार पाठक ने दो वर्षों का बकाया वेतन (₹8,54,000) पाने के लिए 18 अगस्त को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि BEO ने वेतन रिलीज करने के लिए 20% रिश्वत मांगना शुरू किया और अंतिम रूप से 12% पर डील तय हुई. इसके अलावा, गुलाम सरवर ने शिक्षक की सेवा पुस्तिका गायब कर दी थी और उसे पुनः बनाने के लिए ₹40,000 रिश्वत ली.
Munger : डकरा में कटाव का खतरा, राहत व बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन!
निगरानी टीम ने शिकायत की पुष्टि की और कांड संख्या 67/25 के तहत विशेष दल का गठन किया. पूरे दिन जाल बिछाने के बाद, जैसे ही गुलाम सरवर शिक्षक से छोटकी सासाराम में 1 लाख रुपए की घूस लेने लगा, टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
Vaishali : हाजीपुर की सड़कों पर होमगार्ड जवानों का गुस्सा!
इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक-सह-अनुसंधानकर्ता आदित्य राज ने किया. टीम में राजेश कुमार मंडल (पुलिस निरीक्षक), दिग्विजय सिंह (सहायक अवर निरीक्षक), सुधीर कुमार (कंप्यूटर ऑपरेटर), राहुल कुमार, राजीव कुमार सिंह और पंकज कुमार (सिपाही) शामिल थे.
Politics : मोतिहारी में बैनर विवाद! राहुल गांधी के पोस्टर हटवाने पर एफआईआर दर्ज!
इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी से शाहपुर और भोजपुर के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें उजागर हुई हैं. कार्रवाई की खबर से अन्य घूसखोर अधिकारियों के बीच भय का माहौल बन गया है. वहीं शिक्षक और आम जनता ने निगरानी की इस कार्रवाई को ऐतिहासिक और साहसिक कदम बताया है.

रिपोर्ट: ओ.पी. पाण्डेय, आरा.