Advertisement

Politics : अब बिहार 2005 से पहले वाले दौर में नहीं लौटेगा, भगवान सिंह कुशवाहा बोले- आज जनता सजग है, कानून का राज कायम है!

रोहतास: पूर्व मंत्री एवं एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने रविवार को डेहरी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब बिहार 2005 से पहले वाले दौर में कभी नहीं लौटेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी नेता अब पूरी तरह से एकजुट हैं.

Nalanda : मॉडल अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर-नर्सों पर हमला!

कुशवाहा ने याद दिलाया कि पहले राजनीतिक रूप से हम अलग-अलग लड़ते थे और उपेंद्र कुशवाहा भी अलग चुनाव लड़े थे. लेकिन जब वे एकजुट होकर उपचुनाव मैदान में उतरे, तो चार में चार सीटें जीत लीं और महागठबंधन का खाता तक नहीं खुला.

Kaimur : नवरात्र में बाबा हरसू मंदिर में लगता है भूतों का मेला!

उन्होंने कहा कि राजनीति समझदारी और अध्ययन पर आधारित होती है, जैसे किसान सोच-समझकर खेत में फसल चुनता है, वैसे ही राजनीतिक निर्णय भी सोच-समझकर लेने होते हैं. कुशवाहा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

Kaimur : माता मुंडेश्वरी मंदिर की अनोखी परंपरा: बिना रक्त की बलि से पूरी होती है श्रद्धा!

भगवान सिंह ने यह भी कहा कि 2005 से पहले के राज में लोग मार-काट और असुरक्षा का सामना करते थे, लेकिन आज जनता सजग है और राज्य में कानून का राज कायम है.

Motihari : मौत पर बबाल… डेढ़ लाख की डिमांड पर डॉक्टर ने बंद की लाइफलाइन?

वहीं, प्रशांत किशोर द्वारा एनडीए नेताओं पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर कुशवाहा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाया जा सकता है, लेकिन प्रमाण देना जरूरी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशांत किशोर “दूध के धुले” नहीं हैं, और एनडीए के नेता उनके आरोपों का सटीक जवाब देंगे.

मिथलेश कुमार, रोहतास.