बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव में राजनीतिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पार्टी का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद भभुआ थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन फरार हैं.
जानकारी के अनुसार, गांव में यादव समुदाय के कुछ लोग राजद (RJD) का झंडा लगा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही सुनील कुमार गुप्ता ने आपत्ति जताई और कहा कि उनके घर पर पहले से ही भाजपा का झंडा लगा है, इसलिए वहां राजद का झंडा नहीं लगाया जा सकता. इस बात पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान सुनील गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी भरत बिंद घायल से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी व्यक्ति की मर्जी के खिलाफ उसके घर पर किसी राजनीतिक दल का झंडा नहीं लगाया जा सकता. बावजूद इसके राजद समर्थक आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि “राजद की बौखलाहट इस बात का सबूत है कि जनता अब उन्हें नकार चुकी है.”
Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा आरोप — अमित शाह अफसरों से धमकी दिलवा रहे?
वहीं, भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि झंडा लगाने को लेकर मारपीट की घटना की पुष्टि हुई है. घायल पक्ष की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पवन कुमार, अमित कुमार सहित तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

























