Advertisement

Bhagalpur : तेजस्वी सरकार बनतो – गाने पर डांस और कट्टा… वायरल वीडियो!

भागलपुर: जिले के गोराडीह प्रखंड से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसने सनसनी फैला दी है. वीडियो में राजद समर्पित युवक भोजपुरी गाने की धुन पर डांस करते हुए हाथ में देशी कट्टा लहराते नजर आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहे गाने के बोल हैं – “तेजस्वी सरकार बनतो, यादव रंगदार बनतो.

Motihari : नेपाल में संसद जल गई, पीएम ओली ने इस्तीफ़ा दिया – आखिर क्यों भड़का गुस्सा?

जानकारी के अनुसार यह वीडियो गोराडीह पंचायत के कासिमपुर गांव स्थित यादव टोली के ठाकुरबारी का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके हाव-भाव से बिल्कुल भी डर या खौफ दिखाई नहीं दे रहा.

Munger : चुनाव से पहले अपराधियों पर टूटा पुलिस का कहर!

इस वीडियो के वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. जिस अंदाज में युवक कट्टा लहरा रहे हैं, उससे पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

Politics : अगर बुलो मंडल वोट मांगने आए तो चप्पल-मुंह में मारो, झाड़ू से भगा दो!

वहीं गाने के बोल को लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है. विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों इस मामले पर एक-दूसरे को घेरने में जुट गए हैं. एक ओर इसे युवाओं की गुंडागर्दी और कानून व्यवस्था की नाकामी बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गाने के बोलों को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है.

Politics : अश्विनी चौबे और बाग़ी कुर्सी की कहानी – गिरते ही सोशल मीडिया पर वायरल!

पुलिस फिलहाल वीडियो की जांच कर रही है और वायरल क्लिप में दिख रहे युवकों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.

रिपोर्ट: डब्लू कुमार, भागलपुर.