भागलपुर विधानसभा में कल यानी 11 नवंबर को वोटिंग है, लेकिन मतदान से पहले ही राजनीतिक पारा चढ़ गया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी प्रत्याशी रोहित पांडे की शैक्षणिक डिग्री को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि पांडे ने अपने चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी दी है.
सुप्रिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2020 के हलफनामे में रोहित पांडे ने लिखा था कि उन्होंने 2012 में विनायक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया, जबकि 2025 के हलफनामे में उसी यूनिवर्सिटी से 2014 में ग्रेजुएशन पूरा करने की बात कही गई है. प्रवक्ता ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, जो उम्मीदवार की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है.
Bihar Election : भभुआ में बवाल, झंडा लगाने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले!
उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के कई नेता फर्जी डिग्री के जरिए खुद को शिक्षित बताने की कोशिश कर रहे हैं. सुप्रिया ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की डिग्री पर भी सवाल उठाए और चुनाव आयोग से इस पूरे मामले की जांच की मांग की.
उधर, बीजेपी समर्थकों ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे कांग्रेस की चुनावी रणनीति बताया है. उनका कहना है कि भागलपुर में बीजेपी प्रत्याशी को मिल रहे जनसमर्थन से विपक्ष बौखला गया है. प्रशासन ने मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है और मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती शुरू कर दी गई है.

























