Advertisement

Bihar : भागलपुर में दिनदहाड़े भाजपा नेता बबलू यादव पर गोलीबारी, CCTV में वारदात कैद!

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भागलपुर से बड़ी खबर सामने आई है. बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर दिनदहाड़े गोलीबारी की गई. गोली लगने से बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तुरंत मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Bihar Election : गोपालगंज में शिवराज सिंह चौहान का RJD पर ताबड़तोड़ हमला: R मतलब रंगबाज, J मतलब जंगलराय, D मतलब डकैती!

जानकारी के अनुसार, बबलू यादव अपने घर की छत पर टहल रहे थे, तभी सुरज तांती अपने साथियों के साथ हथियार लेकर वहां पहुंचे और उन पर दो राउंड फायरिंग की. घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले पास के फल विक्रेता देवानंद और सुरज तांती के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी बबलू यादव ने स्थानीय थाना को दी थी. उस समय पुलिस ने देवानंद को गिरफ्तार किया था.

Bihar Election : तेजस्वी यादव बोले — बिहार सबसे पिछड़ा राज्य, दिल में इसका दर्द है, एक मौका चाहिए!

सूत्रों के मुताबिक, इसी विवाद का बदला लेने के लिए सुरज तांती ने आज बबलू यादव पर हमला किया. घटना का पूरा वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बबलू यादव की ओर बढ़ते हैं और फायरिंग करते हैं.

Bihar : गयाजी में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर: सुभाप हत्याकांड का प्रमुख आरोपी बंटी पासवान जख्मी!

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में CCTV फुटेज अहम सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. बबलू यादव की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित बताया.

Bihar : दिल्ली एनकाउंटर में ढेर हुआ सीतामढ़ी-शिवहर का आतंक रंजन पाठक गैंग: बिहार में फैलाने वाला था दहशत!

यह घटना चुनावी हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच सामने आई है. भागलपुर में मतदान से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी.

Bihar Election : मोतिहारी में बारबालाओं के मंच पर रुपयों की बारिश, आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां!

भाजपा नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने के लिए कुछ लोग इस तरह की हिंसा कर रहे हैं, लेकिन जनता अब जागरूक है और इस तरह की कोशिशों को नाकाम करेगी.