बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच भभुआ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया. भभुआ अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम और निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार की उपस्थिति में पूरी नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई.
Bihar Election : अशोक चौधरी ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा – तेल और पानी जैसा गठबंधन!
नामांकन से पहले सभी दस्तावेजों की जांच की गई और उसके बाद लल्लू पटेल ने विधिवत रूप से अपना पर्चा जमा किया. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से कैमूर और भभुआ की जनता की सेवा करते आए हैं. उन्होंने कहा कि BSP ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें जनता की आवाज़ विधानसभा तक पहुँचाने का अवसर दिया, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, केंद्रीय प्रभारी रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार का आभार व्यक्त किया.
विकास सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जनसेवा और विकास कार्यों को गति देना है. जनता का समर्थन हमेशा उनके साथ रहा है और इस बार भी उन्हें विश्वास है कि भभुआ की जनता उन्हें विजयी बनाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह चुनाव सिर्फ उनके व्यक्तिगत लक्ष्य के लिए नहीं, बल्कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनता के हित में लड़ रहे हैं.
लल्लू पटेल ने कहा, “आज तक इस सीट से चाहे एनडीए जीतें या गठबंधन, धरातल पर कोई ठोस विकास नहीं हुआ. अगर जनता मुझे विधायक बनाती है तो भभुआ में विकास की गंगा बहाएंगे और लोगों को खुशहाल जीवन देंगे.”
Bihar Election : जमालपुर बना चुनावी ‘हॉट सीट’, ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर!
उन्होंने किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसानों की फसल काटते समय उनकी जमीन को नुकसान पहुँचाना निंदनीय है. उन्होंने वादा किया कि विधानसभा में वे किसानों के हक़ और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार लड़ते रहेंगे.
Bihar Election : मोतिहारी में दीया कुमारी ने महागठबंधन को बताया बिहार की बिमारी!
भभुआ विधानसभा क्षेत्र में इस नामांकन के साथ ही चुनावी माहौल और गर्म हो गया है. स्थानीय लोग भी उत्साह व्यक्त कर रहे हैं और विकास सिंह के साथ खड़े होने का समर्थन कर रहे हैं.
