Advertisement

Bettiah : 12 हजार में कानून की धज्जियां!

बेतिया : शिकारपुर थाना की महिला एसआई प्रीति कुमारी को निगरानी (विजिलेंस) टीम ने रंगेहाथ 12 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी गौशाला स्थित उनके किराए के आवास से हुई, जहां नगर के प्रकाश नगर निवासी बिचौलिया अर्जुन सोनी के जरिए पैसे की लेन-देन हो रही थी.

Samastipur : दिनदहाड़े हत्या,जेल से बाहर आए आरोपी पर फायरिंग!

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता फिरोज कौशर ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि किसी कांड में राहत दिलाने के लिए एसआई प्रीति ने पहले 15 हजार रुपये की मांग की थी. बातचीत के बाद सौदा 12 हजार रुपये पर तय हुआ.

Politics : JDU और RJD की ‘सड़क रेस, जनता दंग!

निगरानी टीम ने जाल बिछाकर एसआई प्रीति और बिचौलिये अर्जुन सोनी को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ जारी है और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Buxar : किशोरों के पास कहां से आए हथियार?

इस कार्रवाई के बाद थाना क्षेत्र में सुनामी जैसी सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग इस गिरफ्तारी से स्तब्ध हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस विभाग में ईमानदारी और सख्ती बढ़ेगी.

Crime : AK-47 की डील… अदालत, पंचायत और माफिया का गहरा खेल!

डीएसपी निगरानी पवन कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई संदेश है कि कोई भी कानून का उल्लंघन बख्शा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *