Advertisement

Bihar Election : लड्डू से तौला, रथ पर बैठाया… बेतिया में जन सुराज प्रत्याशी बना जनता का हीरो!

बेतिया विधानसभा में 11 नवंबर को मतदान होना है, और उससे पहले चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. शनिवार शाम जैकेटिया गांव में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह के समर्थन में ग्रामीणों ने कुछ अलग अंदाज में जन समर्थन दिखाया.

Bihar Election : प्लास्टिक ने रोक ली उड़ान, चिराग बोले— बिहार का सिस्टम भी कुछ ऐसा ही है!

ग्रामीणों ने पहले अनिल सिंह को लड्डू से तोला, फिर उन्हें रथ पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मौजूद थे. माहौल में जोश और उत्साह साफ झलक रहा था. जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.

Bihar Election : CCTV पर कागज, होटल में मुलाकात… आखिर गृहमंत्री छिप क्या रहे हैं?

जनसभा को संबोधित करते हुए अनिल सिंह ने कहा, “बिहार में बदलाव की लहर है. अगर जनता मुझे मौका देती है तो मेरा पहला लक्ष्य पलायन को रोकना होगा. आज भी हजारों लोग रोज़गार के लिए अपने गांव से दूर शहरों और दूसरे राज्यों में जाते हैं. ट्रेन में ठसाठस भरकर सफर करना, रास्ते में परेशान होना — यह किसी सम्मानजनक जीवन की पहचान नहीं है.”

Bihar Election : पटना में स्मृति ईरानी ने लगाया गोलगप्पे का ठेला, लोगों से की दिल जीतने वाली बातचीत!

उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक रोजगार देने वाली व्यवस्था की दिशा में काम कर रही है. ग्रामीणों ने भी वादा किया कि वे इस बार अपने प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा भेजेंगे.