बेगूसराय में बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया. काली पूजा मेला देखकर लौट रहे चार लोग एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला, दो नाबालिग लड़कियां और एक युवक शामिल हैं. यह हादसा बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशन के बीच रहुआ गांव के पास हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी लोग रघुनाथपुर गांव में आयोजित काली पूजा मेला देखकर लौट रहे थे और रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और चारों उसकी चपेट में आ गए. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
मृतकों की पहचान रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो (45), रीता देवी (40), रोशनी कुमारी (17) और आरोही कुमारी (10) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Bihar Election : वैशाली में भाजपा प्रचार वाहन पर हमला, पोस्टर फाड़ा और चालक से मारपीट!
हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन पार करने के लिए कोई सुरक्षित मार्ग नहीं होने के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने प्रशासन से पक्का फाटक या ओवरब्रिज की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो.






















