Advertisement

Bihar News : सम्राट के गृहमंत्री बनते ही बेगूसराय में एनकाउंटर, सरपंच पुत्र हत्याकांड का आरोपी गोली लगने से घायल!

बेगूसराय में शुक्रवार देर रात STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एनकाउंटर हुआ. पुलिस इनपुट के आधार पर मल्हीपुर के पास पहुंची तो दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जबकि बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. घायल आरोपी को बेगूसराय सिविल अस्पताल में पुलिस हिरासत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार, कैश और कफ सिरप बरामद किए गए हैं.

Bihar News : राष्ट्रीय जलीय जीव की मौत… नदी में कौन घोल रहा है जहर?

शिवदत्त राय पर सरपंच मीना देवी के छोटे बेटे अवनीश कुमार के मर्डर का आरोप है. 2 सितंबर 2022 को धनकौल पंचायत में बदमाशों ने सरपंच के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें अवनीश की मौत हो गई थी और उसका बड़ा भाई घायल हुआ था. इस मामले में एफआईआर के बाद शिवदत्त को करीब एक साल पहले गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दो महीने पहले वह बेल पर बाहर आ गया था. उसके बाद से STF लगातार उसकी तलाश में थी.

Bihar News : काला हूं तो बेटा गोरा कैसे?— इसी शक पर कटिहार में पत्नी की हत्या!

नई सरकार बनने के बाद यह पहला बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा है. गृहमंत्री सम्राट चौधरी के पद संभालते ही DGP विनय कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था. उसी के तहत बेगूसराय पुलिस की इस कार्रवाई को देखा जा रहा है. पुलिस की ओर से फिलहाल शिवदत्त की स्थिति को लेकर कुछ नहीं बताया गया है.