Advertisement

Bihar News : बड़हिया में मनाई गई लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी जयंती, छात्राओं संग जिलाधिकारी ने किया प्रेरक संवाद!

बड़हिया के श्रीराम जानकी रामधन सिंह प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की 197वीं और भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक पंकज भारद्वाज ने किया.

Bihar News : लखीसराय में हेरिटेज वॉक, छात्र-छात्राओं ने उठाया विरासत संरक्षण का संदेश!

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डॉ. रामप्रवेश सिंह और प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी के तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. उपस्थित जनसमूह ने इन वीर और प्रेरणादायी विभूतियों को नमन करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.

Bihar News : किऊल स्टेशन पर अचानक लगी भीषण आग, डाक पार्सल जलकर खाक!

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने छात्राओं के साथ प्रेरक शैक्षणिक संवाद किया. उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता का मूल आधार लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन, अनुशासन और संयमित दिनचर्या है. उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास, निरंतर सीखने और समय प्रबंधन के महत्व पर विशेष मार्गदर्शन दिया.

Bihar News : लखीसराय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, नौ प्रमंडलों के खिलाड़ी शामिल!

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने आगत अतिथियों का सम्मान पारंपरिक अंगवस्त्र प्रदान कर किया. मशाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन और बेहतर उपस्थिति दर्ज करने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे छात्राओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और उत्साह बढ़ा.

Bihar News : हाजीपुर में CBI का बड़ा एक्शन, रेलवे इंजीनियर 1 करोड़ की रिश्वत लेते गिरफ्तार!

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गीत, गुरु-वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् के सामूहिक गान के साथ हुआ. यह आयोजन छात्राओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और प्रेरणा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.