भागलपुर में रविवार देर रात शादी समारोह के दौरान छेड़छाड़, मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है. घटना इसीपुर थाना क्षेत्र के चना मोड़िया गांव की है, जहां बारात में डीजे पर डांस कर रही 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गांव के कुछ युवकों ने छेड़खानी की. लड़की दूल्हे की भांजी बताई जा रही है.
Bihar News : थाईलैंड में जॉब के नाम पर बेच दिया गया युवक, म्यांमार सेना ने बचाई जान!
छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने बारातियों पर हमला कर दिया. दुल्हन के जेवर भी लूट लिए गए. इस दौरान दूल्हे मिथिलेश कुमार और बारात के कई सदस्यों के साथ मारपीट की गई. हालात बिगड़ने पर दूल्हे और बारातियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
Bihar News : गयाजी के जंगल से चीतल का शिकार… एक गिरफ्तार, दो फरार!
दूल्हे के पिता राजहंस ठाकुर के अनुसार, सीमानपुर मोड़ के पास हनुमान मंदिर में रुकने के दौरान डीजे के पीछे महिलाएं नाच रही थीं. तभी गांव के युवक मोहम्मद मोजशम ने महिलाओं के कपड़े खींचकर फाड़ दिए और नाबालिग लड़की को उठाकर पटक दिया. विरोध करने पर उसके परिवार के सदस्य और करीब 50 अज्ञात लोग मौके पर पहुंच गए और लाठी-डंडे से बारातियों पर हमला कर दिया.
Bihar News : जमुई शोक में डूबा — इतिहास ने आज अपनी आखिरी महारानी खो दी!
बारात के भागने के बाद आरोपी गाड़ी में रखे जेवरात भी लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर भाग चुके थे.
Bihar News : बच्चा वार्ड में… मां फुटपाथ पर! यह कौन-सा मातृत्व संरक्षण?
पीड़ित पक्ष ने नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

























