Advertisement

Bihar : बड़हिया की बेटियों ने फिर किया कमाल — लगातार चौथी बार विज्ञान ड्रामा में बिहार की नंबर 1 टीम!

बिहार राज्य स्तरीय विज्ञान और सतत विकास विषयक ड्रामा प्रतियोगिता 2025 में लखीसराय जिले के बड़हिया उच्च विद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़हिया की टीम ने लगातार चौथे वर्ष प्रथम स्थान हासिल किया.

Bihar Election : ओवैसी से मुलाक़ात के बाद बढ़ी सियासी गर्मी — क्या इज़हार अस्फ़ी लौटेंगे AIMIM में?

छात्राओं ने अपने नाटक “हरित कल की ओर” के माध्यम से विज्ञान की उपयोगिता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता का सशक्त संदेश दिया. प्रस्तुति में संवाद, मंच संचालन और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का ऐसा समन्वय देखने को मिला जिसने निर्णायक मंडल को प्रभावित कर दिया. नाटक में दिखाया गया कि यदि विज्ञान का विवेकपूर्ण उपयोग किया जाए तो यह न केवल मानवता बल्कि पर्यावरण के लिए भी वरदान साबित हो सकता है.

Bihar : सीबीएसई ने शुरू की नई पहल: ‘मोटू-पतलू’ सिखाएंगे बच्चों को टैक्स का महत्व!

डीएम मिथिलेश मिश्र ने इस उपलब्धि को जिले के लिए “गौरव का क्षण” बताया. उन्होंने कहा कि बड़हिया उच्च विद्यालय ने लगातार चार वर्षों से राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई है.

Bihar : साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, बिहार के 24 जिलों में मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट!

अब विजेता टीम 11 नवंबर 2025 को कोलकाता स्थित BITM (Birla Industrial & Technological Museum) में होने वाली जोनल स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.

श्रवण कुमार का Tejashwi पर तीखा वार, पहले अपना गिरेबान देखें!

बिहार राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के निदेशकों ने टीम को शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि बड़हिया की ये प्रतिभाशाली छात्राएं आगामी जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार को गौरवान्वित करेंगी.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.