बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) में एक बार फिर बाघीन की मौत से हड़कंप मच गया है. रघीया वन क्षेत्र में टाइगर कन्फ्लिक्ट के दौरान बाघों के बीच वर्चस्व संघर्ष में बाघीन के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
Rohtas : जब प्यार हो हाईवोल्टेज… और टावर बने लव सेंटर!
जानकारी के अनुसार, बाघीन का शव वन क्षेत्र में मिला. सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर उन्हें देहरादून भेजने की तैयारी की गई.
Jamui : फर्जी पहचान से पीडीएस डीलरशिप हासिल, कार्रवाई अभी अधूरी!
VTR के CF डॉ. नेशामणी ने प्रेस रिलीज जारी कर मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि एनटीसीए प्रोटोकॉल के अनुसार बाघीन के शव का अंतिम संस्कार किया गया.
Muzaffarpur : 5 साल की खामोशी, 30 साल का इंतजार! जनता ने राजद विधायक को दिखाया बाहर का रास्ता!
इस घटना के साथ ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में गिरावट हुई है. शावकों सहित कुल 70 बाघों में अब एक और कमी दर्ज की गई है. वन विभाग इस घटना की गहन जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसे संघर्षों को रोकने के लिए विशेष निगरानी बढ़ाने की योजना बना रहा है.
रिपोर्ट: नुरलैन, बगहा.