बगहा: बगहा से बड़ी मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. सेमरा थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग ऑटो चालक सुनील यादव के साथ पुलिस की कथित बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी सुनील को सड़क पर गिराकर लाठियों और डंडों से बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
Vaishali : फाइनेंस कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, बीमार भाई को देखने जा रहे थे अस्पताल!
सूचना के मुताबिक, 40 वर्षीय सुनील यादव वृंदावन गांव के निवासी हैं और शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के बावजूद ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बीती शाम विजयादशमी मेले के अवसर पर वे बगहा से सवारी लेकर सेमरा लौट रहे थे. इसी दौरान किराए को लेकर सवारी से कहासुनी हुई, और सुनील ने कहा कि यदि किराया नहीं दिया गया तो उनका परिवार कैसे चलेगा.
मौके पर पहुंची सेमरा थाना पुलिस ने विवाद में हस्तक्षेप किया और सुनील पर अकारण मारपीट शुरू कर दी. दिव्यांग चालक और उनके परिवार का आरोप है कि पुलिस अक्सर ऑटो के कागजात और दस्तावेज दिखाने के नाम पर उन्हें परेशान करती रही है. इस बार विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने उन्हें कॉलर पकड़कर सड़क पर पटक दिया और लात-घूंसों व डंडों से बेरहमी से पिटाई की.
Bihar : किशनगंज में कटाव से दहशत, हर पल घर खोने का डर!
घटना के दौरान मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस के अमानवीय व्यवहार का विरोध किया. विरोध देख पुलिसकर्मी वहां से चले गए और सुनील को घायल छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने घायल को घर पहुंचाया.
Bihar : कुछ सेकंड की देरी और डूब सकती थी एंबुलेंस…ग्रामीणों की सूझबूझ से बचीं कई जानें!
सुनील यादव ने बताया कि उनके पूरे शरीर में चोट के निशान हैं और फिलहाल घर पर दवाई खाकर इलाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ठीक होने के बाद वे एसपी और एसडीएम से पुलिस की इस करतूत की शिकायत करेंगे.
Politics : जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस… पीके बोले, 1 साल की यात्रा पूरी तरह ईमानदार!
वहीं घटना की वायरल वीडियो ने आम जनता में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग सवाल कर रहे हैं कि जब सुरक्षा देने वाली पुलिस ही ऐसे दिव्यांग के साथ अमानवीय व्यवहार कर सकती है, तो आम आदमी की सुरक्षा का भरोसा किस पर किया जाए.
Jamui : एनएच-33 की सड़क बनी हादसों की वजह, जनता में आक्रोश!
बगहा अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने भी पुष्टि की कि सुनील यादव को चोट लगी है और उनका इलाज किया जा रहा है.
नुरुलैन, बगहा.