पश्चिमी चंपारण से बड़ी खबर है कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कांग्रेस और बीजेपी के जिलाध्यक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक पोस्टर लगाने को लेकर की गई
Bihar Election : सांसद संजय जायसवाल से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी!.
मामला चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा चौतरवा पंचायत का है. सेक्टर अधिकारी (सेक्टर संख्या-145) ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि वार्ड संख्या-04 में रंजन मंडल, बब्लू दास और नलिनी पाल के घरों की दीवारों समेत अन्य स्थानों पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रचार पोस्टर चिपकाए गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये पोस्टर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात के समय लगाए गए थे. गृहस्वामियों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल को अपने घर की दीवारों का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी थी.
Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा ऐलान, भत्ता डबल, पेंशन और करोड़ों की मदद!
इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह और बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन्त्य कुमार लल्ला के खिलाफ चौतरवा थाना कांड संख्या-307/25 के तहत FIR दर्ज की गई है. जांच की जिम्मेदारी संबंधित पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई है. जिला प्रशासन ने कहा है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
तीन दिन पहले बगहा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पोस्टर लगाने को लेकर दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद बगहा SDM गौरव कुमार ने तत्काल जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन न करें.
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि चुनावी माहौल में नियमों की अनदेखी पर प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. इससे यह संदेश भी जाता है कि चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा.


























