Advertisement

Bagaha : नेपाल में हिंसा का असर सीधे भारत में, वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर SSB और पुलिस 24/7 चौकस!

बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद हुए प्रदर्शन और तख्ता पलट के असर का असर सीधे भारत-नेपाल बॉर्डर पर देखा जा रहा है. वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एसएसबी के साथ जिला पुलिस भी चौकसी बढ़ाकर पेट्रोलिंग में जुटी हुई है. हर चौकी और चेकपोस्ट पर अधिकारी अपनी निगरानी में तैनात हैं.

नेपाल हिंसा: पूर्व पीएम की पत्नी की दर्दनाक मौत… और देश में फैली हिंसा!

बॉर्डर का जायजा खुद बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज और SSB 21वीं बटालियन के कमांडेंट तपेश्वर संवित राउत ने लिया. भारत से नेपाल जाने वाले लोगों से सुरक्षा के मद्देनजर लौटने की अपील की जा रही है. वहीं, पड़ोसी देश नेपाल के रानी नगर में प्रदर्शनकारियों ने बाइक रैली निकालकर हंगामा मचाया और नवलपरासी जिले में तोड़-फोड़ तथा आगजनी की घटना हुई.

Motihari : वीरगंज में आग और संघर्ष, सड़कों पर तनाव…प्रदर्शनकारियों ने उप राष्ट्रपति और पूर्व सीएम के घर फूंके!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लुंबिनी प्रदेश के वन और वातावरण मंत्री देवकरण प्रसाद कलवार के आवास पर मंगलवार की रात बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और जमकर तोड़-फोड़ की. घर के कई हिस्सों में आग भी लगी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. नेपाल में सोशल मीडिया विवाद अब उग्र आंदोलन का रूप ले चुका है और आक्रोशित भीड़ सत्ता पक्ष के नेताओं और मंत्रियों को सीधे निशाना बना रही है.

Bihar : बंगाल की खाड़ी से उठे बादल, अगले 48 घंटे तक बिहार में झमाझम बरसेंगे!

इसी बीच, भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मी 24 घंटे अलर्ट मोड में हैं. SSB और पुलिस ने वाल्मीकिनगर में चप्पे-चप्पे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. अधिकारियों का कहना है कि नेपाल में हिंसा और तोड़-फोड़ के वीडियो वायरल होने के बाद यह कदम सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.

Madhepura : बिहार की पुलिस या दलाल? 20 हज़ार में सौदा… और रंगेहाथ गिरफ्तार!

वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था इस कदर कड़ी है कि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोका जा सके. बॉर्डर पर मौजूद अधिकारी लगातार निगरानी और पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि पड़ोसी देश में हुई हिंसा का असर भारत में न्यूनतम रखा जा सके.

रिपोर्ट: नुरलैन, बगहा.