Advertisement

Bihar News : ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट ने बिहार के साइंटिस्ट से की शादी!

ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध पेंटर टेसा बार्थोलोमियो और बिहार के साइंटिस्ट डॉ. केतन पटेल ने पटना के दानापुर स्थित COI क्लब में हिंदू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए. शादी और रिसेप्शन में ऑस्ट्रेलिया से आए मेहमान बॉलीवुड गानों पर झूमते नजर आए, खासकर ‘लोग कहते हैं मैं शराबी हूं…’ पर उनका जोश देखने लायक था.

Bihar News : जगद्गुरु रामभद्राचार्य का पत्नी संबंधी बयान विवादों में; RJD ने बताया महिलाओं का अपमान!

केतन पटेल मूल रूप से नवादा के रहने वाले हैं और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड यूनिवर्सिटी में हाइड्रोजन पर रिसर्च कर रहे हैं. टेसा बार्थोलोमियो दुनियाभर में अपनी पेंटिंग्स के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, लोगों का प्रेम और अपनापन उन्हें बेहद पसंद आया, इसलिए उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का निर्णय लिया.

Bihar News : निकाह के दौरान फायरिंग में दूल्हे की मौत, मुंबई से शादी करने आया था!

दोनों की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने भारतीय परंपरा के अनुसार सात फेरे लेकर जीवन की नई शुरुआत करने का फैसला किया.

Bihar News : मोतिहारी में NIA की बड़ी कार्रवाई, दो देशों की नागरिकता वाले धीरज तिवारी को दबोचा!

शादी में टेसा का पूरा परिवार ऑस्ट्रेलिया से पहुंचा. उनके पिता जॉन बार्थोलोमियो काउंटी क्रिकेट लीग के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई सरकार में मार्केटिंग ट्रेनर हैं. मां कैरोलिन, बहन लिनसे किएट टूटेल, जीजा डैन जॉन टूटेल और बच्चे भी समारोह में शामिल थे. समधी मिलन के दौरान जॉन ने भारतीय परंपरा अनुसार केतन के पिता रंजीत पटेल को माला पहनाकर स्वागत किया.

Bihar News : ललन सिंह का सीधा वार—तेजस्वी आखिर कहां सिमट गए?

शादी और रिसेप्शन का माहौल दोनों देशों की संस्कृति और परंपरा के मिलन का प्रतीक रहा.