औरंगाबाद: गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रयाग बिगहा गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर 20 लाख रुपए की जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया. चोरी का विरोध करने पर चोरों ने घर में अकेली पाई गई 60 वर्षीय अंजनी देवी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका रामाधार यादव की पत्नी थीं.
Bihar : शास्त्री जयंती पर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि!
जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना के समय रामाधार यादव दूसरे कमरे में सो रहे थे और उनके बच्चे घर के बाहर थे. चोरों ने घर की छत के रास्ते घुसकर दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी. इस दौरान अंजनी देवी की नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद चोरों ने रॉड से हमला कर उन्हें जख्मी किया और सिर पर पत्थर व चाकू से मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद चोर मौके से फरार हो गए.
Lakhisarai : सत्य, अहिंसा और राष्ट्रप्रेम का संदेश… गांधी-शास्त्री जयंती पर लखीसराय में खास आयोजन!
सुबह पड़ोसी अनीता देवी ने कमरे का दरवाजा खोला तो घटना का पता चला. उन्होंने बताया कि कमरे में सब सामान बिखरा पड़ा था और बेड पर काफी खून भी गिरा हुआ था. ईंट और अन्य हथियारों के निशान देखकर स्पष्ट था कि हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई. पड़ोसी ने घटना की सूचना तुरंत गोह थाना को दी.
Politics : राम-लक्ष्मण की मिसाल देकर तेजप्रताप ने दी तेजस्वी को नसीहत!
घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर सीडीपीओ अशोक कुमार दास और गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. सीडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि अंजनी देवी की सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा जांच में तेजी लाई जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
रामाधार यादव ने बताया कि घर से 300 मीटर दूर खाली बक्सा, बैग और कुछ कपड़े मिले हैं. उनका कहना है कि चोरों को पता था कि घर में केवल बुजुर्ग दंपति मौजूद हैं, और इसी कारण उन्होंने हत्या जैसी क्रूर घटना को अंजाम दिया.
Politics : माही और मनीषा ने बीजेपी झंडे के साथ लगाए ठुमके!
यह घटना पूरे गांव और इलाके में सनसनी फैलाने वाली है. ग्रामीण और पुलिस प्रशासन अब भी घटना स्थल पर सुरक्षा और जांच कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने पूरे इलाके में सघन जांच और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, ताकि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके.
दीनानाथ, औरंगाबाद.