Advertisement

Aurangabad : बर्तन और जेवर साफ करने का झांसा, वृद्ध महिला बन गई शिकार!

औरंगाबाद: जिले में ठगी गिरोह का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. रफीगंज के अब्दुलपुर में एक वृद्ध महिला रामरती देवी का शिकार गिरोह बन गया. गिरोह के तीन युवक बाइक पर सवार होकर मोहल्ले में आए और बर्तन व जेवर साफ करने का पाउडर मुफ्त बांटते हुए लोगों को आकर्षित किया.

Kishanganj : PK के बयान पर RJD का जवाब, बिहार की राजनीति में नया मोड़!

पीड़िता ने बताया कि दो युवक उनके घर में घुसे और पैर की बिछिया साफ करने का नाटक किया. इसी बीच, एक युवक ने उनके गले से सोने की चैन निकालकर कहा कि इसे भी साफ कर देंगे. महिला ने इसे मान लिया, लेकिन जब युवक चैन को छोटे प्लास्टिक में पैक करने के बाद चले गए और महिला ने बाद में देखा, तो उसमें सोने की चैन की जगह छोटे-छोटे कंकर थे.

Ara : जैन समाज में उमड़ा आस्था का सैलाब, क्षमावाणी महापर्व पर हुआ भव्य आयोजन!

रामरती देवी ने रफीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई. थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं और लोग सतर्क रहें. उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर ऐसे लोग दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें, ताकि अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार किया जा सके.

Muzaffarpur : “अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो.”…बेटी जनने पर महिला को घर से निकाला!

विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण और वृद्ध महिलाएं इन गिरोहों के लिए सबसे कमजोर लक्ष्य हैं. इसलिए लोगों को जागरूक रहना और जेवर या नकदी का अजनबी के हवाले न करना अत्यंत आवश्यक है.

Sheohar : घर के पास पासपोर्ट सुविधा! विदेश मंत्रालय की अधिकारी ने लिया जायजा!

इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और चिंता पैदा कर दी है. पुलिस और प्रशासन इस गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं.

रिपोर्ट: दीनानाथ मौआर, औरंगाबाद.