Advertisement

Bihar : औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसें जलकर खाक, लाखों का नुकसान!

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

Bihar Election : दरभंगा में गरजे राजनाथ सिंह, बोले- RJD ने बिहार को दुनिया में बदनाम किया!

मिली जानकारी के अनुसार, एनएच-139 पर स्थित अकोढ़ा पेट्रोल पंप पर दो बसें पिछले दो दिनों से खड़ी थीं, जबकि मंगलवार को एक और बस वहां पार्क की गई थी. शाम 5 बजे बिक्री कम होने के कारण पेट्रोल पंप कर्मियों ने पंप बंद कर दिया था और वहां कोई गार्ड या बस कर्मी मौजूद नहीं था. देर रात अचानक आग लग गई, लेकिन घटना की जानकारी किसी को नहीं हो सकी.

Bihar Election : बारिश में भी उमड़ी भीड़, तेजस्वी बोले —अब नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा, मौका दीजिए, हर उम्मीद को छक्का लगेगा!

भोर में एनएच से गुजर रहे एक टैंकर चालक ने जलती बसों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक तीनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं.

Bihar Election : बारिश में भी नीतीश की रैली ठंडी नहीं पड़ी, लोग छाता लेकर पहुंचे!

जानकारी के मुताबिक, जली हुई दो बसें कझवा निवासी रघुवंश सिंह की बताई जा रही हैं, जो हसपुरा से औरंगाबाद के बीच चलती थीं. तीसरी बस दाउदनगर निवासी मनोज सिंह की बताई जा रही है, जो दाउदनगर से अरवल रूट पर चलती थी.

Bihar Election : योगी बोले— RJD वाले माफिया संग करेंगे सजदा!

हालांकि, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बसों को असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की भी चर्चा है. इस पर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है, लेकिन पुलिस आपराधिक पहलू से भी जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

दीनानाथ मौआर, औरंगाबाद.