दरभंगा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने शनिवार को एक विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय को लेकर कहा , महागठबंधन मुस्लिमों को सिर्फ वोटर मानता है, जबकि भाजपा उन्हें भाग्यविधाता मानती है. हम बिना भेदभाव के सभी को स्वास्थ्य, शिक्षा, अनाज, सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं देते हैं.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!
हालांकि इसके बाद उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी अब लगभग 25 प्रतिशत हो चुकी है. चौबे बोले, हिंदू दो बच्चे पैदा करते हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय में तीन से अधिक बच्चे होते हैं. इसलिए हिंदुओं को भी अब तीन या उससे अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए.
उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में इसे “विवादित और भड़काऊ” करार दिया जा रहा है. चौबे ने कहा कि भाजपा सभी धर्मों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है, लेकिन जनसंख्या संतुलन जरूरी है.
Bihar Election : नूंह में चला योगी का बुलडोजर — लेकिन इस बार बदमाशों पर नहीं, मंत्री पर बरसे फूल!
मिथिला की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि इस बार उपमुख्यमंत्री मिथिला क्षेत्र से ही बनाया जाएगा. वहीं, तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए बिना नाम लिए कहा — “जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, वो 14 तारीख के बाद कालकोठरी का मुख्य कैदी होंगे, मुख्यमंत्री बनना तो दूर की बात है.”
अश्विनी चौबे के बयान से एक ओर भाजपा समर्थक इसे जनसंख्या नियंत्रण पर “खुली बात” बता रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने इसे समाज को बांटने वाली राजनीति बताया है.


























