वैशाली: वैशाली के महुआ में सोमवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हाल ही में हिरासत में हुई नासिर शाह की मौत के मामले में बिहार पुलिस को कठघरे में खड़ा किया. जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि “नासिर को पुलिस उठा ले गई और उसकी मौत थाने में हो गई. यह कोई बहादुरी नहीं, यह कायरता है. आप हिजड़ा हैं, और इसका इंसाफ अल्लाह ताला करेगा. जनता इस नाइंसाफी का जवाब वोट से देगी.”
Politics : NDA में सीटों पर सियासत — कौन झुकेगा, कौन टिकेगा?
ओवैसी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. विपक्षी दलों ने इसे पुलिस के मनोबल को ठेस पहुंचाने वाला बताया, जबकि AIMIM नेताओं ने इसे ‘जनता की पीड़ा की आवाज़’ कहा है.
Politics : नीतू सिंह अपनी ही विधानसभा में घिर गईं… जनता ने सुनाई खरी-खोटी!
नासिर शाह की मौत के बाद से ही वैशाली के कई इलाकों में स्थानीय लोगों में आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में मारपीट की वजह से नासिर की मौत हुई. वहीं, पुलिस का कहना है कि नासिर की तबीयत अचानक बिगड़ी थी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Politics : बिहार चुनाव में आम आदमी पार्टी का एंट्री! पहली सूची में 11 उम्मीदवार घोषित!
इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. प्रशासन ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. उधर, ओवैसी ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.