Advertisement

Bihar Election : अरवल जिले में एनडीए की प्रचंड जीत, अरवल और कुर्था दोनों सीटें कब्जे में, मनोज शर्मा और पप्पू वर्मा विजयी!

अरवल जिले के दो प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों—अरवल और कुर्था—में एनडीए ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों सीटें अपने नाम कर लीं. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, शुरुआत से ही रुझानों में एनडीए प्रत्याशियों की बढ़त साफ दिख रही थी, जो अंत तक कायम रही. अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद जिलेभर में एनडीए समर्थकों के बीच खुशी और जश्न का माहौल देखने को मिला.

Bihar Election : बक्सर जिले में NDA का दबदबा—तीन सीटों पर कब्जा, महागठबंधन को एक सीट!

अरवल सीट से एनडीए समर्थित उम्मीदवार मनोज शर्मा ने निर्णायक जीत हासिल की. उन्हें कुल 79,854 वोट मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी और महागठबंधन समर्थित निवर्तमान विधायक महानंद सिंह को 65,761 वोट ही मिल सके. इस तरह मनोज शर्मा ने 14,093 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक उपस्थिति को मजबूती के साथ साबित किया.

Bihar Election : मेरी मां और बहन के वोट भी बीजेपी को ट्रांसफर! पुष्पम प्रिया का चौंकाने वाला आरोप!

मतगणना के सभी राउंड में मनोज शर्मा की बढ़त लगातार बढ़ती गई. परिणाम आते ही उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का स्वागत किया.

Bihar Election : बिहार चुनाव की जीत का जश्न दिल्ली में, पीएम मोदी ने गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं को अभिवादन किया!

कुर्था विधानसभा में भी एनडीए ने जीत का परचम लहराया. जदयू समर्थित उम्मीदवार पप्पू वर्मा ने महागठबंधन के राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को पराजित कर सीट अपने नाम की. पप्पू वर्मा को 74,466 वोट मिले, जबकि सुदय यादव को 68,985 वोट ही प्राप्त हुए. इस तरह कुर्था सीट पर एनडीए ने 5,481 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

Bihar Election : तेजप्रताप का पोस्ट, ‘तेजस्वी फेलस्वी हो गया, NDA की एकता ने जिताया’!

कुर्था के कई मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती के दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन अंतिम राउंड में पप्पू वर्मा की स्थिति मजबूत होती चली गई.

Bihar Election : AIMIM ने बिहार में दर्ज की 4 सीटों पर जीत, ओवैसी ने जनता को धन्यवाद दिया!

मतगणना पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाष शर्मा ने दोनों विजेता उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा. प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद दोनों नेताओं ने अरवल और कुर्था की जनता का आभार व्यक्त किया.

Bihar Election : एनडीए ने रचा इतिहास – गोपालगंज के सभी 6 सीटों पर रचा शानदार जीत!

दोनों विजेताओं ने कहा—“अरवल की जनता हमारा मालिक है. उनका हर आदेश और समस्या हमारी प्राथमिकता होगी. जनादेश का सम्मान करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे.”

Bihar Election : दरभंगा के चार विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा-जदयू ने बनाई बढ़त, मैथिली ठाकुर ने भारी वोटों से जीत दर्ज की!

एनडीए की दोहरी जीत ने अरवल जिला राजनीति में नया समीकरण तैयार कर दिया है और समर्थक इसे आने वाले समय की बड़ी राजनीतिक शुरुआत मान रहे हैं.