Advertisement

Ara,Bihiya : पुलिस की बड़ी रेड 1 करोड़ की विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Ara, Bihiya: Major police raid seizes foreign liquor worth Rs 1 crore, smuggler arrested

आरा। भोजपुर जिले में शराब तस्करों के हौसले को पुलिस ने करारा जवाब दिया। बिहियाँ चौरास्ता पर DM तनय सुल्तानिया के सख्त निर्देश पर मद्यनिषेध विभाग ने 12 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद कर ली। शराब का बाजार मूल्य 1 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है। ट्रक चालक विजय कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गुप्त सूचना पर छापेमारी का सफल अभियान

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक बड़ी शराब खेप बिहार में प्रवेश कर चुकी है। सूचना के सत्यापन के बाद निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। 9 जनवरी को बिहियाँ थाना क्षेत्र के चौराहे पर वाहन जांच के दौरान टाटा 12 चक्का ट्रक नंबर BR05GB-4421 को रोका गया।

तलाशी लेने पर ट्रक में लादे गए सड़े-गले आलू के बोरों के नीचे शराब की भारी खेप छिपी मिली। कुल 24,288 बोतलें यानी 8,244.36 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इसमें Imperial Blue Whisky 750ml के 1200 पीस, McDowell’s No.1 Whisky 375ml के 4200 पीस, Royal Stag Whisky 180ml के 4752 पीस, McDowell’s No.1 Whisky 180ml के 8400 पीस, Royal Stag Whisky 375ml के 2400 पीस और Royal Stag Whisky 750ml के 3336 पीस शामिल थे।

राजस्थान के चालक से गहन पूछताछ

ट्रक चालक विजय कुमार पिता गुड्डू लाल सौलोर थाना छोहतन जिला बाड़मेर राजस्थान का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि शराब पंजाब से लाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ट्रक को जब्त कर पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

सफल छापेमारी में इनका योगदान

छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार के साथ सहायक अवर निरीक्षक मदन लाल यादव, सहायक अवर निरीक्षक धीरज कुमार, मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड जवान शामिल थे। मद्यनिषेध इकाई पटना के सहयोग से यह कार्रवाई अंजाम दी गई। DM तनय सुल्तानिया ने टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की।

बिहार में शराबबंदी पर सख्ती का संदेश

भोजपुर पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि अवैध शराब तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है। पिछले 15 दिनों में भोजपुर में 5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब जब्त हो चुकी है। मद्यनिषेध विभाग ने सभी जिलों में ऐसे अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं।

यह कार्रवाई न केवल तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में सफल रही बल्कि बिहार की शराबबंदी व्यवस्था की मजबूती को भी दर्शाती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी तस्करी की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें।

यह भी पढ़ें – बिहार की शान: डॉ. संगीता सिंह को मिला IMA राष्ट्रीय प्रशंसा पुरस्कार, राज्य का बढ़ाया मान!