Advertisement

Bihar News : संविधान दिवस पर कैडेट्स ने दिखाई अनुशासन और देशभक्ति!

आरा के रमना मैदान में बुधवार को 5 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा संविधान दिवस, नशा-मुक्ति जागरूकता अभियान तथा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 3 अधिकारी, 9 एएनओ, 15 पीआई स्टाफ और 350 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और देशभक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

Bihar News : जमुई में टाउन थाना के प्राइवेट चालक ने तलवार से हमला कर युवक को घायल किया, वीडियो वायरल!

मुख्य अतिथि, कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार की अधिकारी अनुप्रिया ने संविधान की महत्ता, नागरिक कर्तव्यों और युवा शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए एनसीसी के प्रयासों की सराहना की. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुणीत श्रीवास्तव ने कहा, “संविधान हमारा मार्गदर्शन करता है, नशा-मुक्ति समाज की आवश्यकता है और वंदे मातरम् हमारी राष्ट्रीय चेतना का आधार है.” उन्होंने कैडेट्स को राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.

Bihar News : सहरसा में जीविका दीदियों की मस्ती, गुब्बारा लूट का मजेदार वीडियो वायरल!

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने संविधान, मूल अधिकारों, कर्तव्यों और नशा-मुक्ति पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं. संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नशा-मुक्ति आधारित नुक्कड़ नाटक मुख्य आकर्षण रहा. प्रिंसिपल डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है और उनमें राष्ट्रीय चेतना विकसित होती है.

Bihar News : नालंदा का रिश्वतखोर सरकारी बाबू 4,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार!

एनसीसी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया. कैडेट सुहानी को सर्वश्रेष्ठ भाषण (संविधान), कैडेट सुनीधि को नागरिक कर्तव्यों पर श्रेष्ठ प्रस्तुति, कैडेट प्रतिक्ष को देशभक्ति गायन में अव्वल, और संभावना रेज़िडेंशियल स्कूल को श्रेष्ठ नुक्कड़ नाटक (नशा-मुक्ति) का पुरस्कार दिया गया. कैडेट कोमल कुमारी को सामाजिक जागरूकता अभियानों में सक्रिय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

Bihar News : अमेरिकन बुलडॉग का खौफ… 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत!

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल एस.के. मिश्रा, सुबेदार मेजर राकेश प्रसाद, जीसीआई बिमला कुमारी, सुब गुरप्रीत सिंह और हवलदार प्रशांत सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन सामूहिक “वंदे मातरम्” के गायन और “भारत माता की जय” के नारों के साथ हुआ.

ओ.पी.पांडेय, आरा.