Advertisement

बिहार के लाल वैभव का एक और कमाल : 10 छक्के के साथ आया सूर्यवंशी का तूफानी शतक

Another feat from Bihar's Lal Vaibhav: Suryavanshi smashes a century with 10 sixes

INDU19 VS SAU19। भारतीय अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर बल्ले से गजब का कोहराम मचाया। दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में वैभव ने सिर्फ 63 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

63 गेंदों में शतक, 158 से ऊपर स्ट्राइक रेट

वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही आक्रामक शॉट खेलते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 6 चौके और 8 छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 158 से ज्यादा का रहा, जो वनडे फॉर्मेट में किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए बेहद प्रभावशाली माना जा रहा है।

शतक के बाद और ज्यादा खतरनाक हुए वैभव

23वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर वैभव सूर्यवंशी ने अपना शतक पूरा किया। शतक के बाद भी उन्होंने अपने गियर कम नहीं किए और लगातार बड़े शॉट खेलते रहे, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीकी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रह गए और भारतीय पारी का रन रेट तेजी से ऊपर जाता रहा।

लगातार दूसरे साल आग उगल रहा है बल्ला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पिछले साल की तरह इस साल भी लगातार रन उगल रहा है और वे जूनियर स्तर पर भारतीय टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेल रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ चयनकर्ताओं बल्कि क्रिकेट फैंस को भी खासा प्रभावित किया है, और उन्हें आने वाले समय का बड़ा सितारा माना जाने लगा है।

यह भी पढ़ें – नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में लखीसराय के चार खिलाड़ियों ने बढ़ाया बिहार का मान