Advertisement

Bihar Election : मोकामा से अनंत सिंह का धमाकेदार बयान, कहा मुख्यमंत्री नहीं बने तो छोड़ दूंगा विधायकी!

मोकामा से जदयू प्रत्याशी और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनंत सिंह ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो वह चुनाव जीतने के बाद भी विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.

Bihar Election : बिहार चुनाव में राहुल और तेजस्वी की पहली संयुक्त एंट्री, 29 अक्टूबर को सकरा और दरभंगा में दिखेगी महागठबंधन की ताकत!

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अनंत सिंह ने कहा, “वही (नीतीश कुमार) हमें राजनीति में लाए थे, अगर वो राजनीति में नहीं रहेंगे तो मैं भी राजनीति में नहीं रहूंगा.” उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीति सिर्फ सत्ता नहीं बल्कि नीतीश कुमार के प्रति निष्ठा का प्रतीक है.

Bihar Election : राजद का बड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 27 नेताओं को किया निष्कासित!

अनंत सिंह ने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार जैसा कोई नेता नहीं है. उन्होंने कहा, “भूतो न भविष्यति, बिहार में नीतीश कुमार दोबारा पैदा नहीं होंगे. उन्होंने जो विकास किया है, वह अद्वितीय है.”

Bihar : अक्षरा, नीतीश, चिराग सब एक साथ — छठ पर्व ने जोड़ा पूरा बिहार!

प्रशांत किशोर द्वारा दिए गए बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, अनंत सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “अगर नीतीश कुमार नहीं रहेंगे तो क्या प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री बनेंगे? बिहार में दूसरा नीतीश कुमार नहीं है.”

Bihar Election : कल जारी होगा महागठबंधन का घोषणापत्र, तेजस्वी ने किया 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा!

राजनीतिक हलकों में अनंत सिंह का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है. माना जा रहा है कि यह बयान जदयू समर्थकों को एकजुट करने और नीतीश कुमार के प्रति वफादारी दिखाने की रणनीति का हिस्सा है.

Bihar Election : ‘विकास कहां है?’ का नारे लगाते ग्रामीणों ने रोक दिया भाजपा विधायक का काफिला, सुरक्षाकर्मियों ने बचाकर निकाला बाहर!

मोकामा सीट से अनंत सिंह की उम्मीदवारी इस बार बेहद दिलचस्प मानी जा रही है. जेल से रिहाई के बाद वे एक बार फिर सक्रिय राजनीति में लौटे हैं और इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में हैं.