Advertisement

Bihar News : मोकामा MLA अनंत सिंह की बेल खारिज, दुलारचंद हत्या मामले में सिविल कोर्ट ने कहा—मामला गंभीर है, अभी राहत नहीं!

दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत नहीं मिली. पटना सिविल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि मामला गंभीर प्रकृति का है, इसलिए फिलहाल उन्हें बेल नहीं दी जा सकती. इससे साफ हो गया कि अनंत सिंह अभी बेऊर जेल में ही रहेंगे.

Bihar News : सम्राट vs विजय—सिर्फ 72 वोट का अंतर! ऐसा संयोग कभी देखा?

जमानत याचिका में अनंत सिंह ने खुद को निर्दोष बताया था. उन्होंने कहा कि इस केस से उनका कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है. उनका आरोप है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बनाया जा रहा है और पीड़ित परिवार ने उनकी छवि खराब करने के लिए गलत आरोप लगाए हैं.

Bihar News : इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज, नीतीश कुमार 10वीं बार CM, 26 मंत्रियों का भव्य शपथ ग्रहण!

उनके वकील कुमार हर्षवर्धन ने कहा कि पुलिस की ओर से अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. FIR और सबूतों में कई कमियां हैं, जिसके आधार पर वे पटना हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.

Bihar News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत और PM मोदी का खास गमछा अभिवादन!

दुलारचंद यादव की हत्या 30 अक्टूबर 2025 को घोसवरी थाना क्षेत्र के बसावनचक में हुई थी. चुनाव प्रचार के दौरान दो राजनीतिक गुटों में झड़प और पथराव हुआ था. इसी दौरान 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी. पोस्टमॉर्टम में यह बात सामने आई कि मौत गोली नहीं, बल्कि भारी चोट की वजह से हुई.

Bihar News : मधुरेंद्र ने पत्ते पर उकेरी नीतीश कुमार की आकृति और लिखा ‘विकसित बिहार के शिल्पकार’!

इस घटना के बाद 1 नवंबर की रात अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया था और 2 नवंबर को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया. पुलिस का आरोप है कि हिंसा की पूरी घटना अनंत सिंह की मौजूदगी में हुई थी और वे मुख्य आरोपी हैं.

Bihar News : सम्राट चौधरी का राजनीतिक सफर: विधायक से उपमुख्यमंत्री तक — जानिए पूरी कहानी!

चुनाव में हाल ही में अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा सीट से 28,206 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. वे 2005 से लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं और AK-47 मामले में बरी होने के बाद फिर से चुनाव मैदान में लौटे थे.

Bihar News : लखीसराय से विधायक, स्पीकर और अब उपमुख्यमंत्री – जानिए विजय कुमार सिन्हा का पूरा राजनीतिक सफर!

अब जमानत खारिज होने के बाद अनंत सिंह की कानूनी लड़ाई हाईकोर्ट में तय होगी.