Advertisement

Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!

बिहार की राजनीति में फिर से हलचल मच गई है. शनिवार की आधी रात पटना पुलिस ने बाहुबली नेता और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी मोकामा के आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में की गई.

Bihar Election : मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन — SP, SDM हटाए गए! तेजस्वी बोले ‘EC मर चुका है!
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 150 पुलिसकर्मी बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव स्थित अनंत सिंह के कारगिल चौक वाले घर पहुंचे. इस टीम की अगुवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुद की. पुलिस ने अनंत सिंह को घर से उठाकर पटना लाया और उन्हें रंगदारी सेल में रखा गया है.

Bihar Election : गोली लगी… लेकिन मौत गोली से नहीं हुई! डॉक्टर की रिपोर्ट ने बदल दी मोकामा हत्याकांड की कहानी!


गिरफ्तारी के तुरंत बाद अनंत सिंह के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया— “सत्यमेव जयते! मुझे मोकामा की जनता पर पूरा भरोसा है, अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी.”

Bihar Election : गयाजी में HAM प्रत्याशी अनिल कुमार पर फायरिंग और पथराव, बोले— 5 मिनट लेट होता तो हत्या कर दी जाती!

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले तक अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में थे. पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा, तब वे सफेद शर्ट-पैंट और चश्मा लगाए हुए थे.

Bihar Election : आधी रात में 150 पुलिस ने बाहुबली अनंत सिंह का घर घेरा — दुलारचंद मर्डर केस में गिरफ्तारी!

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हत्या के समय अनंत सिंह मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अनंत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. उनके साथ मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है.

Bihar Election : प्रियंका गांधी बोलीं — ‘बिहार में प्रचार के दौरान मर्डर हो रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं!

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुलारचंद यादव के शरीर पर गहरी चोटें, पसलियां टूटने और फेफड़े फटने की बात सामने आई है. मौत का कारण छाती और सिर पर जोरदार प्रहार बताया गया है.

Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!

पटना डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि चुनाव के दौरान हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि 100% हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया है और 50 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं.

Bihar Election : 5 साल बाद वोट मांगने आईं श्रेयसी सिंह — ग्रामीणों ने रोड और गद्दे का हिसाब मांगा, वीडियो हुआ वायरल!

इससे पहले चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए बाढ़ के एसडीएम, एसपी और एसडीपीओ को हटा दिया था.
तेजस्वी यादव ने इस कार्रवाई को देर से बताया और कहा कि हत्या में नामजद आरोपी सैकड़ों गाड़ियों के काफिले में घूम रहा था, चुनाव आयोग सोया हुआ था.

Bihar Election : भाई तेजस्वी को सीएम बनाने निकलीं बहन रोहिणी — राघोपुर में रोड शो के दौरान कहा, ‘बनाएं बिहार का युवा मुख्यमंत्री!


वहीं चिराग पासवान ने कहा कि हमारी सरकार न किसी को फंसाती है, न किसी को बचाती है. पुलिस साजिशकर्ताओं तक जरूर पहुंचेगी.

Bihar Election : दानापुर में छापा… 10 लाख नकद और 77 लाख के चेक मिले, रीतलाल यादव की पत्नी बोलीं— सरकार बदले की भावना से कर रही है कार्रवाई!

जेडीयू ने कहा कि यह जंगलराज और सुशासन के फर्क को दिखाता है. फिलहाल अनंत सिंह को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया जाएगा. मोकामा और बाढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.