मुंगेर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नौवागढ़ी खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में लगी हैं. ऐसे लोग देश और बिहार का विकास नहीं कर सकते.
Bihar Election : राजद की स्टार प्रचारक प्रतिमा कुशवाहा ने भाजपा का हाथ थामा!
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. लालू-राबड़ी के शासनकाल में अपहरण उद्योग फल-फूल रहा था, लेकिन एनडीए ने उस दौर को खत्म कर दिया. शाह ने कहा कि यह चुनाव जंगलराज और विकास के बीच का चुनाव है.
Bihar Election : NDA की सरकार में विकास, महागठबंधन में घोटाले, खगड़िया से अमित शाह का हमला!
अपने संबोधन में गृह मंत्री ने घोषणा की कि मुंगेर के प्रसिद्ध सीताकुंड स्थान को रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंगेर के लोगों को जल्द हवाई सेवा का लाभ मिलेगा और सिर्फ 2500 रुपए में दिल्ली तक की हवाई यात्रा संभव होगी.
Bihar Election : बाहरी सरकार या बिहारी? तेजस्वी यादव ने खगड़िया में भाजपा पर जमकर निशाना साधा!
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जीविका दीदी के खातों में 10-10 हजार रुपए दिए गए हैं, 125 यूनिट बिजली मुफ्त की गई है और केंद्र सरकार मुफ्त अनाज दे रही है. अमित शाह ने जनता से 6 नवंबर को एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.
सभा में मुंगेर, जमालपुर, तारापुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद रहे. हालांकि तारापुर प्रत्याशी सम्राट चौधरी अनुपस्थित थे. जनसभा में लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे लगाए.
मनीष कुमार, मुंगेर.


























