गोपालगंज : जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में वर्तमान उपाध्यक्ष अमित राय ने सियासी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा नेता विकास सिंह की पत्नी दीपिका सिंह को साथ मतों के अंतर से पराजित कर जिला परिषद की सर्वोच्च कुर्सी पर कब्जा जमाया।
चुनाव परिणाम के अनुसार अमित राय को कल 19 मत प्राप्त हुए जबकि दीपिका सिंह को 12 मतों से सर संतोष करना पड़ा। इस जीत के साथ ही अमित राय ने न केवल अध्यक्ष पद हासिल किया, बल्कि जिले की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ और रणनीति कौशल को भी एक बार फिर से साबित कर दिया।
कद्दावर मुकाबला अमित राय की रणनीति भारी
यह चुनाव कई महीनो में बेहद अहम माना जा रहा था, क्योंकि इसमें जिले के दो प्रभावशाली राजनीतिक दलों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अमित राय की जीत उनके निरंतर जमीनी जुड़ाव, जिला परिषद सदस्यों के साथ मजबूत समन्वय और वर्षों के अनुभव का नतीजा है।
तीन बार उपाध्यक्ष, अब अध्यक्ष की कुर्सी
दूर तालाब है कि अमित राय लगातार तीन बार जिला परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं। भले ही अध्यक्ष बदलते रहे हो, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर उनकी पकड़ बनी रही। यही राजनीतिक निरंतर और प्रशासनिक अनुभव उन्हें इस बार अध्यक्ष पद तक ले गया।
राजनीतिक विरासत का मिला लाभ
अमित राय का राजनीतिक पारिवारिक बैकग्राउंड भी बेहद मजबूत रहा है। उनकी मां किरण राय राष्ट्रीय जनता दल की पूर्व विधायक रह चुकी हैं, जबकि उनके पिता दिवंगत उपेंद्र राय विधान पार्षद का चुनाव लड़ चुके थे। लंबे समय से राजनीति में सक्रिय इस परिवार की पकड़ और भरोसे का असर इस चुनाव में साफ नजर आया।
समर्थकों में जश्न, जिले की राजनीति में नया अध्याय
अमित राय की जीत के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह बधाई और जश्न का माहौल रहा। राजनीतिक गलियारों में इस जीत को जिले की राजनीति में नए समीकरण और नई दिशा तय करने वाली सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
























