बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह महुआ पहुंचीं और राजद नेता तेजप्रताप यादव के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान मंच पर अक्षरा सिंह ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, “अगर आप जीत जाएंगे तो यहीं पर मुझे एक कट्ठा जमीन दे दीजिएगा.” इस पर तेजप्रताप यादव मुस्कुराते हुए बोले, “बिलकुल देंगे.” मंच पर मौजूद समर्थक जोरदार तालियों और नारों से गूंज उठे.
Bihar Election : तेजस्वी यादव की एक दिन में 18 सभाएं, पश्चिम चंपारण से दी पीएम को सीधी चुनौती!
अक्षरा सिंह ने सभा में तेजप्रताप के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि तेजप्रताप यादव बिहार के युवाओं और कलाकारों के सम्मान के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप ने हमेशा कला और संस्कृति का सम्मान किया है और बिहार की मिट्टी से जुड़े रहने का संदेश दिया है.
Bihar Election : भागलपुर में अखिलेश यादव की चुनावी रैली, बोले— तेजस्वी देंगे रोजगार और न्याय!
सभा के दौरान तेजप्रताप यादव ने भी मंच से बड़ा बयान देते हुए कहा कि महुआ में “जयचंद” कौन है, अब वह सबको पता चल गया है. उन्होंने कहा, “मुकेश रोशन भी जयचंद है. लालू यादव जी की तबीयत खराब होने का फायदा उठाकर, उनकी जानकारी के बिना टिकट बांटा गया.” तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ लोग परिवार और संगठन को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
Bihar Election : गयाजी में महिला मतदाताओं की स्कूटी रैली, 100 महिला वोटर्स शामिल!
तेजप्रताप यादव ने जनता से कहा कि इस बार महुआ में सच्चाई की जीत होगी. उन्होंने कहा, “महुआ मेरा घर है, यहां की जनता मेरा परिवार है. मैं कभी यहां से अलग नहीं हो सकता.”
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिला मतदाता और युवा मौजूद रहे. अक्षरा सिंह के भाषण के बाद मंच पर भोजपुरी गीतों की गूंज सुनाई दी और माहौल चुनावी रंग में सराबोर हो गया.
Bihar : अररिया में 6 साल पुराना पुल धंसा, 3.80 करोड़ की लागत से बना था, 20 गांवों का संपर्क टूटा!
तेजप्रताप और अक्षरा सिंह की यह जोड़ी महुआ में चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की बातचीत और “एक कट्ठा जमीन” वाले बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे चुनावी माहौल में हल्का मनोरंजन भी देखने को मिला.
रिशव कुमार, वैशाली.


























