Advertisement

Bihar News : पूर्व सांसद अजय निषाद को कोर्ट से राहत, 2019 आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी!

मुजफ्फरपुर के सकरा में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद को विशेष एमपी एमएलए कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज इस मामले में आरोप मुक्त कर दिया.

Bihar News : डीएलएड परीक्षा 2025 रिजल्ट जारी: 79.08% पास; 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक एडमिशन अप्लाई!

यह मामला 18 अप्रैल 2019 का है. आरोप था कि उस दिन सुबह 11:50 बजे भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद का काफिला पंच पृथ्वी चौक से गुजर रहा था. काफिले में लगभग दस वाहन, बैनर और प्रचार सामग्री शामिल थे, जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया.

Bihar News : बिहार में शराबबंदी की असली हीरो निकली महिलाएं, मंत्री का बड़ा बयान!

तत्कालीन सहायक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता विजय कुमार पांडेय ने इस संबंध में लिखित शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Bihar News : STET फिजिक्स आंसर की में 40+ गलत जवाब? छात्रों का गुस्सा फूटा!

अजय निषाद के वकील बच्चा पटेल ने बताया कि लगभग छह साल तक चली न्यायिक प्रक्रिया के बाद, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने अजय निषाद को दोषमुक्त करार दिया.

Bihar News : पटना में हाई-वोल्टेज ड्रामा, लालू परिवार का घर खाली करने से इंकार!

न्यायालय के इस निर्णय पर अजय निषाद ने कहा, “यह न्याय की जीत है. मुझे न्यायालय पर पूर्ण विश्वास था.” भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने भी इस फैसले पर खुशी व्यक्त की.