किशनगंज में बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) ने बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी. पार्टी ने आजाद समाज पार्टी (ASP) और अपनी जनता पार्टी (AJP) के साथ मिलकर नए गठबंधन “ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस (GDA)” का ऐलान किया. किशनगंज स्थित AIMIM कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने इस गठबंधन की जानकारी दी.
Bihar Election : कैमूर में स्कॉर्पियो पर राजद का झंडा… पुलिस ने किया जब्त!
ईमान ने कहा कि यह गठबंधन बिहार के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ेगा. हम क्षेत्रीय असमानता और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ मिलकर संघर्ष करेंगे. उन्होंने सीमांचल की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार के इस हिस्से को अब राजनीतिक हाशिये से बाहर लाना ही इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य है.
Bihar Election : तेजस्वी यादव ने राघोपुर से किया नामांकन, लालू-राबड़ी-मीसा भी रहे साथ!
गठबंधन के तहत AIMIM 35 सीटों, ASP 25 सीटों और AJP 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यानी कुल 64 सीटों पर यह तीसरा मोर्चा अपने उम्मीदवार उतारेगा. ईमान ने कहा कि सीटों की संख्या परिस्थिति के अनुसार आगे बढ़ाई भी जा सकती है.
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सूची 17 अक्टूबर से पहले जारी कर दी जाएगी, ताकि सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से प्रचार शुरू कर सकें. साथ ही AIMIM ने सभी आवेदनकर्ताओं को “शपथ पत्र” भी दिलवाया है, ताकि विधानमंडल में शपथ ग्रहण को लेकर कोई विवाद न हो.
Bihar Election : चिराग के 14 उम्मीदवार फाइनल! सोनबरसा और राजगीर सीट पर JDU-LJP टकराव!
प्रेस वार्ता के दौरान अख्तरूल ईमान ने राज्य की सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा गुलनाज जैसे मामलों में सबकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है. भाजपा की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है, और नीतीश कुमार पर कुछ कहना अब मुश्किल है कभी वे बहुत समझदार लगते हैं, तो कभी बिल्कुल साधारण.
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, AIMIM का यह गठबंधन सीमांचल और मगध क्षेत्र में तीसरा विकल्प बन सकता है. किशनगंज, अररिया, कटिहार, और पूर्णिया जैसी मुस्लिम बहुल सीटों पर इसका असर देखने को मिल सकता है.