पटना: बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने वाले विवाद के बाद अब बिहार कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है.
Politics : यह अपमान मेरी मां का नहीं, पूरे देश की माताओं का है: मोदी!
36 सेकेंड के वीडियो में प्रधानमंत्री से मिलते शख्स और उनकी दिवंगत मां जैसी महिला दिखाई गई हैं. वीडियो में कैप्शन लिखा था: “साहब के सपनों में आईं मां – राजनीति के लिए कितना गिरोगे?”
Politics : लखीसराय के हर घर की उम्मीद, हर युवा की आवाज़ – लक्ष्मण कुमार!
बीजेपी ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस पर हमला किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा: “राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं. ये दिखाते हैं कि उनकी नकली मां है और अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करते.”
Vaishali : 5 करोड़ की बैंक लूट का खुलासा, तीन ज्वेलरी दुकानों से सामान बरामद!
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति और संस्कार के खिलाफ है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी का AI वीडियो जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भावनाओं से खेलना है.”
Bihar : राजगीर से दिल्ली तक सीधी पूजा स्पेशल ट्रेन – हर शुक्रवार मिलेगी सुविधा!
कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया कि पीएम मोदी की मां सपनों में आकर कह रही हैं: “तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया, मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई और अब मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो. राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?”
Madhubani Assembly: किस दल से किसको टिकट, जीतेगा कौन?
इस घटना के पहले, बीजेपी ने भी AI वीडियो जारी किया था, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मीडिया से चर्चा करते नजर आए.
Harnaut Assembly: किस दल से टिकट किसको, ग्राउंड पर मजबूत कौन?
RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए इमोशनल कार्ड खेल रही है.
Ara : सिर्फ आत्मसमर्पण नहीं, अब चाहिए इंसाफ – गरजे राजद नेता रामबाबू सिंह!
27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के स्वागत मंच से पीएम मोदी को गाली दी गई थी. इसके आरोपी मोहम्मद रिजवी को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया.
Muzaffarpur : वार्ड का नेता… निकला समाज का दरिंदा!
प्रधानमंत्री मोदी ने 2 सितंबर को भावुक होकर कहा: “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी उन्हें कांग्रेस-RJD के मंच से गाली दी गई. यह पीड़ा मेरे दिल में है और बिहार के लोगों के दिल में भी.”

कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.