गोपालगंज : जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने तीन साल के भीतर तीन शादियां कीं और वह भी बिना किसी तलाक के। मामला तब उजागर हुआ, जब उसकी दो पत्नियां एक साथ थाने पहुंच गईं।
पहली पत्नी का आरोप: दहेज और उत्पीड़न
सीवान जिले के गोरिया कोठी की रहने वाली 24 वर्षीय गुड़िया कुमारी ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2024 में मीरगंज निवासी पिंटू बरनवाल से हुई थी। शादी के समय उसे यह जानकारी नहीं थी कि पिंटू पहले से शादीशुदा है। बाद में जब सच्चाई सामने आई तो गुड़िया के होश उड़ गए। गुड़िया ने मीरगंज थाने में पति पिंटू, उसकी मां और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
वहीं, पिंटू की पहली पत्नी खुशबू कुमारी उर्फ अमृता ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। खुशबू का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2022 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दौरान उसके पिता ने 20 ग्राम सोना, कई तोला चांदी और 3 लाख रुपये गिफ्ट में दिए थे। इसके बावजूद पिंटू 5 लाख रुपये और कार की मांग करने लगा। खुशबू ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने सुहागरात के समय जबरन अश्लील वीडियो बनाते हुए शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।
तीसरी शादी और गिरफ्तारी
दोनों पत्नियों का दावा है कि पिंटू ने अब सारण जिले की एक युवती से तीसरी शादी कर ली है। इसके बाद मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पिंटू बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपी का तर्क: “मजबूरी में की तीन शादियां”
गिरफ्तार पिंटू बरनवाल ने पुलिस पूछताछ में अजीबो-गरीब तर्क दिया। उसका कहना है कि उसने तीनों शादियां “मजबूरी” में की, क्योंकि उसे किसी एक महिला में सभी गुण नहीं मिले। पिंटू ने यह भी कहा कि उसने किसी भी शादी में दहेज नहीं लिया और सभी आरोप झूठे हैं।
स्थानीय पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं, ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर बिना तलाक के एक ही व्यक्ति तीन-तीन शादियां कैसे कर सकता है।
यह भी पढ़ें – Parenting Coach: ने बताया बच्चे की जिद पर काबू पाने का राज


























