Advertisement

Bihar News : शेखपुरा के अभिजीत आनंद 8वीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार टीम के कोच नियुक्त!

जालंधर, पंजाब में आयोजित होने वाली 8वीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में शेखपुरा जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ी अभिजीत आनंद को बिहार टीम का कोच नियुक्त किया गया है. यह प्रतियोगिता 21 से 23 नवंबर तक PAP इंडोर स्टेडियम, APA कॉम्प्लेक्स जालंधर में आयोजित की जाएगी. अभिजीत की नियुक्ति की जानकारी शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने साझा की. उन्होंने बताया कि अभिजीत को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा सौंपी गई है, जो जिले के लिए गौरव की बात है.

Bihar News : सुशासन बाबू का सुपर रिकॉर्ड — 10वीं बार शपथ!

अभिजीत आनंद शेखपुरा जिला के गबये गांव के निवासी हैं. उनके पिता का नाम बबलू कुमार और माता का नाम रिंकी देवी है. ताइक्वांडो में अपने शानदार प्रदर्शन और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के कारण अभिजीत को खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को बिहार सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. वर्तमान में वे सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हैं और युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Bihar News : लखीसराय में लौट रहा है फिल्मी उत्सव… इस बार और भी भव्य!

अभिजीत आनंद को बिहार टीम के कोच बनाए जाने पर जिले के खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है. जिला खेल पदाधिकारी सुजीत कुमार सुमन, जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार, शारीरिक शिक्षक विशाल, राजनंदन शर्मा, अजीत कुमार, गौरव कुमार, संघ अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार, प्रशिक्षक अमर कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी निखिल कुमार, किरण कुमारी, अन्वी शौर्य, उर्जित पटेल, अभिराज नायक और नीतिश कुमार सहित कई प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने अभिजीत आनंद को शुभकामनाएं दीं.