Advertisement

ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत, डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप

ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत. निजी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है. चिकित्सक व अस्पताल कर्मी फरार।

मुंगेर जिले में रविवार को एक निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर के एक निजी अस्पताल में पैर के ऑपरेशन के दौरान 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ते देख डॉक्टर सहित अस्पताल के सभी कर्मी फरार हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।

विवाद के बीच एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का समर्थन, अपमान को लेकर कही ये बात
“कहानी कुछ सुनाई, बनाई कुछ”- ‘सिकंदर’ पिटने पर रश्मिका का डायरेक्टर पर तीखा प्रहार

मृतक की पहचान पूरब सराय थाना क्षेत्र निवासी जुल्फकार आलम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, करीब एक सप्ताह पूर्व जुल्फकार अपनी मामी को बाइक से लेकर जा रहा था। इसी दौरान असरगंज–मकवा मुख्य पथ पर बाइक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में जुल्फकार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे असरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और पैर टूटने की पुष्टि की।

बेहतर इलाज के नाम पर निजी अस्पताल में भर्ती

प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर ले आए और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि यहां सर्जन डॉ. आर.के. गुप्ता ने जांच के बाद कहा कि कुछ दिनों बाद पैर का ऑपरेशन किया जाएगा और मरीज जल्द ही चलने लगेगा। इलाज और ऑपरेशन के नाम पर 65 हजार रुपये की मांग की गई, जिसमें से परिजनों ने 35 हजार रुपये तत्काल जमा कर दिए। आज रविवार की सुबह करीब नौ बजे जुल्फकार के बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद जब मरीज को वार्ड में लाया गया तो उसे अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा। इस बारे में डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों को बताया गया, लेकिन उन्होंने इसे सामान्य बताते हुए अनदेखी कर दी।

संसाधनों की कमी, इलाज के अभाव में मौत हुई

परिजनों के अनुसार, कुछ ही देर में जुल्फकार की हालत लगातार बिगड़ने लगी। आरोप है कि अस्पताल में न तो आईसीयू की सुविधा थी और न ही आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध थे। स्थिति गंभीर होने पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मची

जुल्फकार की मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। हालात बिगड़ते देख डॉक्टर, कंपाउंडर और अन्य कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। घटना के दौरान अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन भी भयभीत होकर अपने मरीजों को लेकर वहां से निकल गए, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ऑपरेशन थियेटर पर गंभीर सवाल

मृतक के परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर सरकारी मानकों के अनुरूप नहीं था। आरोप है कि ऑपरेशन थियेटर में औपरेशन एलईडी बल्ब की रोशनी में किया गया और न तो समुचित साफ-सफाई थी और न ही आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उचित व्यवस्था। परिजनों का कहना है कि ऐसे हालात में ऑपरेशन करना मरीज की जान से खिलवाड़ है।

परिवार का एकमात्र सहारा था जुल्फकार।

जुल्फकार आलम परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह मूल रूप से असरगंज प्रखंड के विशनपुर पंचायत अंतर्गत खरवा गांव का निवासी था। कुछ वर्ष पहले वह जमालपुर स्थित रेल को-ऑपरेटिव बैंक में कार्यरत था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद मुंगेर में अपने मामा के घर रहकर छोटा-मोटा व्यवसाय कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।डॉक्टर के खिलाफ शिकायत, पुलिस जांच में जुटी। मृतक के परिजनों ने डॉ. आर.के. गुप्ता के खिलाफ कोतवाली थाना में लिखित आवेदन देकर लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है। पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों की मनमानी और स्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मुंगेर, मनीष कुमार, सहारा समय