गोपालगंज : जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र से एक सनसनी केस मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नशीला पदार्थ मिलाकर 30 वर्षीय महिला के साथ अवैध संबंध बनाए और उसका वीडियो बनाकर बीते 2 वर्षों तक ब्लैकमेल कर शोषण करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमीन के नाम पर ठगी, फिर रची शोषण की साजिश
पीड़ित महिला अपने दो बच्चों के साथ गांव में अकेले रहती है जबकि, उसका पति विदेश में रहकर रोजगार करता है। महिला ने गांव के ही एक युवक को 10 धूर जमीन दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए दिए थे। आप है कि युवक ने ना तो जमीन दी और ना ही रुपए वापस किया। जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे, तब आरोपी ने 28 सितंबर 2023 को उसे अपने घर बुलाया।
नशीली चाय पिलाकर बनाया अवैध संबंध, वीडियो किया रिकॉर्ड
आप के अनुसार आरोपी ने महिला को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और इस अवस्था में उसके साथ अवैध संबंध बनाया। इस दौरान आरोपी ने पत्नी की मदद से मोबाइल फोन से पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला को चुप रहने पर मजबूर कर दिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी, हत्या की चेतावनी और पैसों की मांग
पीड़िता का आरोप है कि बीते दो वर्षों में आरोपी ने कई बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण किया। यही नहीं, आरोपी ने वीडियो कॉल के दौरान महिला से कपड़े उतारने के लिए भी दबाव बनाया, जिसका महिला ने सबूत के तौर पर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है। जबकि महिला ने अपने भाई और भाभी को पूरी घटना बताई, तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने के साथ-साथ महिला और उसके बच्चों की हत्या की धमकी भी दी।
इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के पति को भी वीडियो भेज कर 80 हजार रुपए की मांग की। पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने गांव के प्रमोद शाह और उसकी पत्नी सविता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें –लखीसराय के अशोक धाम मंदिर में 970वीं श्री राम कथा का गान करेंगे मोरारी बापू


























