Advertisement

Bihar News: शर्म करो सरकार! वीडियो बनाकर की BJP नेता की हत्या

The killers were Sonu Chaudhary and Monu Chaudhary.

समस्तीपुर : के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में बुधवार की शाम एक भाजपा नेता रूपक सहनी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसने पूरे बिहार की सियासत को गरमा दिया है। घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हत्यारे के साथ नेता की बकझक और गोली मारने का दृश्य दिखाई दे रहा है।

हत्यारा वीडियो में कह रहा है, “थाने जाने बहुत शौक है न तुमको, लो अब और मार दी 5 गोली।” इस वीडियो ने लोगों को दहशत में डाल दिया है और सियासी दलों ने डबल इंजन सरकार को घेर लिया है।

धमकी और लापरवाही का आरोप

मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि उनके भाई रूपक को पहले से इलाके के शराब माफिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उन्होंने खानपुर थाना प्रभारी से लेकर डीएसपी और एसपी तक शिकायत की थी, लेकिन आरोपी इतने रसूखदार थे कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, रूपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वीडियो का असर और सियासी घमासान

वायरल वीडियो में हत्यारे सोनू चौधरी और मोनू चौधरी को नाम लेकर जिम्मेदारी लेते हुए दिखाया गया है। विरोधी दल गृह मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो को डबल इंजन सरकार के खिलाफ एक करारा तमाचा बताया जा रहा है। वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन इसके बाद जनता और नेताओं के बीच भारी आक्रोश है।

रिपोर्ट – रमेश शंकर

यह भी पढ़ें – वैभव सूर्यवंशी की तुलना सचिन से, शशि थरूर के बयान से भूचाल!