Advertisement

98 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाता डाले वोट, घर पहुंचकर कराया मतदान

लखीसराय: जिले के 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं को विशेष होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। शुक्रवार को इस श्रेणी के कुल 98 मतदाताओं ने अपने मत का सफलतापूर्वक प्रयोग किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा 24 अक्टूबर को इस प्रक्रिया के तहत 168 लखीसराय एवं 167 सूर्यगढ़ा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र कुल 98 वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को विशेष होम वोटिंग सुविधा प्रदान की गई।इस विशेष व्यवस्था के तहत 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र एवं 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 – 5 मतदान दलों का गठन किया गया था। मतदान दल संबंधित मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाया।

शुक्रवार को दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दलों द्वारा घर-घर जाकर मतदान कराया गया।लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में इस श्रेणी में कुल 41 मतदाता हैं। इनमें14 वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से ऊपर) एवं 27 दिव्यांग मतदाता हैं। शुक्रवार को पहले दिन सभी 41 मतदाताओं का मतदान सफलतापूर्वक करा लिया गया। जबकि 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में इस श्रेणी के कुल 64 मतदाता हैं। इनमें 42 वरिष्ठ नागरिक और 22 दिव्यांग मतदाता हैं। जिसमें 57 मतदाताओं का मतदान कराया जा चुका है।

Winter season: में नेचुरल ग्लो चाहिए? Coconut oil अपनाएं!

Heart Patients के लिए Exercise : कब करें और कब बचें?

शेष सात मतदाताओं का मतदान शनिवार 25 अक्टूबर को कराया जाएगा। प्रशासन की इस व्यवस्था से दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। मतदाताओं ने प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की।वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने का अवसर मिला है।जिला प्रशासन को व्यवस्था सेऐसे पात्र के कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रह पाएंगे।

पोस्टल बैलेट मतदान की इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन,कोषागार पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रशिक्षु सहायक कोषागार पदाधिकारी राजन कुमार एवं प्रशिक्षु सहायक जिला लेखा पदाधिकारी सौंदर्य कुमार सुमन तथा कोषांग के सहयोग कराया गया।

लखीसराय से कृष्णदेव की रिपोर्ट