Advertisement

Politics : अभद्र भाषा पर सियासत!

भागलपुर:
बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. राजद विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान इस्तेमाल की गई अमर्यादित भाषा पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

भागलपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने राजद पर सीधा हमला बोला और कहा,

“राजद के नेता जंगलराज की पाठशाला से निकले हुए गुंडे हैं. उन्होंने वहीं से गुंडागर्दी और अभद्र भाषा का पाठ पढ़ा है.”

विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में मर्यादा और भाषा की गरिमा का पालन होना चाहिए, लेकिन कुछ नेता बार-बार लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है और इस तरह की गुंडा प्रवृत्ति को जवाब देना जानती है.

डिप्टी सीएम ने दावा किया कि राजद की राजनीति अफरा-तफरी और भय फैलाने पर आधारित रही है, लेकिन अब बिहार बदल चुका है. जनता अब विकास चाहती है, न कि डर और भ्रम की राजनीति.

गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर हमला करते हुए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद सत्ता पक्ष और भाजपा नेताओं में आक्रोश है. डिप्टी सीएम की यह प्रतिक्रिया उसी घटना के संदर्भ में सामने आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *