भभुआ. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी थम नहीं रही. कैमूर जिले में भभुआ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस सिपाही को शराब के साथ गिरफ्तार किया. सिपाही की पोस्टिंग बेगूसराय में है.
भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार ने बताया, बीती रात सोवरना नदी पुल के पास चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की गई. गाड़ी रुकते ही उसका चालक भाग गया.स्कॉर्पियो से दो लोग पकड़े गए.दोनों नशे में धुत थे.
गिरफ्तार लोगों की पहचान विधा चरण सिंह और गौतम कुमार के रूप में हुई. विधा चरण सिंह खगड़िया का रहने वाला है. वह बिहार पुलिस में सिपाही है और बेगूसराय में तैनात है.गौतम कुमार बेगूसराय का निवासी है.
तलाशी में स्कॉर्पियो से 478 बोतल अंग्रेजी शराब, 6 बोतल बीयर और एक सरकारी पिस्टल मिली. मेडिकल जांच में सिपाही के शरीर में 79 पॉइंट एल्कोहल की पुष्टि हुई. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.मामले की जांच जारी है.
Leave a Reply