Advertisement

Katihar: युवती से दुष्कर्म, पंचायत बनी खामोश दर्शक!

कटिहार:
कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 साल की युवती से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. घटना 19 जुलाई की है. युवती घर में अकेली थी. इसी दौरान गांव का एक युवक जबरन घर में घुसा. उसने युवती को बंद कमरे में पकड़कर दुष्कर्म किया. युवती के चिल्लाने पर आसपास की महिलाएं पहुंचीं. आरोपी मौके से भाग निकला.

घटना के बाद डरी-सहमी युवती ने परिजनों को जानकारी दी. परिजन उसे लेकर गांव की पंचायत पहुंचे. वहां न्याय की उम्मीद थी, लेकिन उल्टा ताने और धमकियां मिलीं. पंचायत की अगुवाई कर रहे सरपंच के पति ने युवती को डांटकर भगा दिया.

पंचायत से निराश होकर पीड़िता मुफस्सिल थाने पहुंची. पुलिस ने शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज की. युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा.

सवाल यह है कि क्या गांव की पंचायतें कभी न्याय का केंद्र बनेंगी या यूं ही अन्याय की गवाह बनी रहेंगी? बेटियों पर हो रहे जुल्म कब रुकेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *