पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोटर लिस्ट में धांधली के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के पास एक नहीं बल्कि दो-दो EPIC नंबर हैं, जबकि विपक्षी मतदाताओं को मृत घोषित कर उनका नाम लिस्ट से हटाया जा रहा है.
Lakhisarai : मुफ़्त बिजली का संवाद… लेकिन हॉल में बच्चों की भीड़!
तेजस्वी ने उदाहरण देते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की मेयर और बीजेपी नेत्री निर्मला देवी के एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो EPIC ID हैं—एक में उम्र 48 वर्ष और दूसरे में 45 वर्ष दर्ज है.इतना ही नहीं, उनके दोनों देवरों के भी अलग-अलग EPIC नंबर बने हुए हैं.
Bihar : 300 माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त!
उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश बिहार तक सीमित नहीं है.“गुजरात के लोग भी बिहार के वोटर बन रहे हैं.बीजेपी के प्रभारी भीकू भाई पटना के वोटर हो गए, जबकि 2004 में उन्होंने गुजरात में वोट डाला था.ऐसे लोग जगह-जगह अपना वोट बदलकर कई बार मतदान कर रहे हैं.”
Politics : बिहार की 50 सीटों पर राहुल की सबसे बड़ी यात्रा… क्यों है ये चुनावी गेमचेंजर?
तेजस्वी ने दावा किया कि विपक्षी दलों के वोटरों को मृत दिखाकर हटाया जाता है, जबकि बीजेपी समर्थकों के नाम जोड़ दिए जाते हैं.सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक मामले में ऐसे ‘मृत’ दिखाए गए लोगों को अदालत में पेश किया गया, जो जीवित थे.
Lakhisarai : गरीबी से उठकर लखीसराय की राजनीति का सितारा बना अरविंद पासवान!
उन्होंने कहा, “पहले बीजेपी चुनाव जीतने के लिए ED और CBI का सहारा लेती थी, अब चुनाव आयोग को आगे कर दिया गया है.चंडीगढ़ में जब ये लोग पकड़े गए थे तो CCTV फुटेज ही हटा दिया गया.”
Ara : थकावट भूल… जिंदगी बचाने का जुनून – यही हैं डॉ. रंजीत कुमार सिंह!
तेजस्वी ने चुनाव बहिष्कार की संभावना जताते हुए कहा, “बैठकर निर्णय लिया जाएगा.इतना बड़ा संकट है, लेकिन इलेक्शन कमिश्नर आज तक मीडिया के सामने नहीं आए.ये लोकतंत्र के लिए खतरे की निशानी है.”
कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!
Leave a Reply